Thursday, 14 November 2019

सर्पदंश के सस्ते इलाज पर शोध करेंगे हिमाचल के डॉ. भारती, रेबीज की रोकथाम पर खोजा है सबसे सस्ता इलाज

https://www.etvbharat.com/hindi/himachal-pradesh/state/shimla/research-on-snake-bite-by-doctor-omesh-bharti/hp20191008140933854

स्नेक बाइट से पूरे देश भर में हर साल लगभग 50 हजार लोगों की मौत हो जाती है. अब हिमाचल प्रदेश से संबंध रखने वाले डॉ. उमेश भारती केरला के डॉक्टर जयदीप मेनन के साथ मिलकर सर्प दंश से होने वाली मौतों की रोकथाम और लोगों को इसके सस्ते इलाज के लिए शोध करना शुरू करेंगे. शोध के लिए आईसीएमआर से मंजूरी मिल चुकी है.
डॉक्टर उमेश भारती ने कहा कि देश के 9 राज्यों में 30 सहायक शोधकर्ता इसमें शामिल होंगे. करीब 7 करोड़ की जनसंख्या को शोध में कवर किया जाएगा और सांप के काटने से होने वाली करीब 5 हजार मौतों का अध्ययन किया जाएगा. यह पहली बार होगा जब देश में सांप के काटने से होने वाली मौतों का सही आंकड़ा देश के सामने आएगा. इसके अलावा सर्पदंश का शिकार होने के बाद लोगों पर पड़ने वाले आर्थिक बोझ के अध्ययन के आंकड़ों को भी पहली बार देश के सामने रखा जाएगा. यह शोध केरल, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, आंध्रा प्रदेश और मिजोरम में किया जाएगा.
बता दें कि डॉ. उमेश भारती इससे पहले एंटी रेबीज वैक्सीन पर काम कर चुके हैं. शोध में उन्होंने एक एंटी रेबीज सीरम इजाद किया. इस सीरम को WHO ने मान्यता दी है. पहले रेबिज का इलाज महंगा और पीड़ादायक होता था. रेबीज की रोकथाम से बचने के लिए पहले 35 हजार रुपए तक खर्च करना पड़ता था, लेकिन अब डॉ. उमेश के इजाद किए गए सीरम से इलाज का खर्च मात्र 350 रुपए के करीब खर्च आता है और ये पीड़ादयक भी नहीं है. हिमाचल में रेबिज का मुफ्त इलाज भी इसी कारण संभव हो पाया है. इस खोज के लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया था. 

No comments:

Post a Comment